6 महीने बाद कोरोना ने मचाया आतंक, सामने आए 72 हजार नए केस

देश में कोरोना के कुल मामलों के 61.22 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र कोरोना के आंकड़ों के मामले में देश में पहले स्थान पर है. महाराष्ट्र में 39544 केस पिछले 24 घंटे में आए.

 

दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ है जहां पिछले 24 घंटे में 4563 नए केस आए. तीसरे स्थान पर कर्नाटक है, जहां 4225 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. कर्नाटक में 4.84 फीसदी, केरल में 4.38 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 4.37 फीसदी, पंजाब में 4.08 फीसदी और 21.11 फीसदी देश के बाकी राज्यों में एक्टिव केस हैं.

देश के आठ राज्य ऐसे हैं जहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इन आठ राज्यों में देश के कुल कोरोना के मामलों के लगभग 85 फीसदी केस हैं. जिसमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात औऱ मध्य प्रदेश है.

5 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े चार सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 72,330 नए कोरोना केस आए और 459 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 40,382 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 10 अक्टूबर को 74,383 केस आए थे.

आज से देशभर में 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने की शुरुआत हुई है, लेकिन टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ देश में कोरोना के ताजा आंकड़े एक बार फिर डरा रहे हैं. 172 दिन बाद पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. लगातार आठवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं.