असम के इस मेले में मुफ्त में मिलता है सरा सामान, जिसके पीछे ये है ख़ास वजह

असम के मोरीगांव जिले में जूनबिल क्षेत्र में एक मेला लगता है. इस मेले में हर सामान मुफ्त में मिलता है। इस मेले में पहाड़ी जनजातियां और मैदानी जनजातियां बड़ी संख्या में पहुंचती हैं. वो अपना सामान बेचने के लिए इस मेले में आती हैं. हर साल ये मेला तीन दिन के लिए लगता है. दुनियाभर में इस तरह की परंपरा के अनुसार आयोजित होने वाला यह मेला अपने आप में अनोखा मेला है।

इस मेले की खासियत है कि इसमें आधुनिक मुद्रा यानि पैसे का चलन नहीं है. यहां सामान की खरीददारी कीमत तय करने के बाद सामानों की अदला-बदली से की जाती है। दोपहर के वक्त पहाड़ों से आने वाली जनजातियां अपने सामानों को मेला में लेकर पहुंचती हैं. बता दें कि इन जनजातियों को यहां पर आम बोलचाल में मामा-मामी के नाम से संबोधित किया जाता है।