लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर कुछ ऐसी हो गई युजवेंद्र चहल की हालत

कोरोना वायरस के कहर की वजह से भारत में दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय है. हालांकि टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को लॉकडाउन के दौरान घर में रहना रास नहीं आ रहा है. चहल ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान घर पर रह रहकर वह काफी थक गए हैं और एक बार जब लॉकडाउन खुल जाएगी तो वह घर पर ही नहीं आएंगे.

चहल ने कहा, “मैं मैदान पर जाऊंगा. मैं सही मायनों में गेंदबाजी करना चाहता हूं. जब बहुत क्रिकेट होता है तो हम कहते हैं ‘ बहुत ज्यादा मैच हो रहे हैं’ लेकिन अब कोई एक्शन नहीं है तो हम उसे मिस कर रहे हैं. मैं गेंदबाजी मिस कर रहा हूं. मैं आज जो भी हूं सिर्फ क्रिकेट की वजह से हूं. जिस दिन लॉकडाउन खत्म होगा मैं बेशक मैदान पर जाकर गेंदबाजी करूंगा, भले ही एक गेंद फेंकूं.”

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं चहल

हालांकि लॉकडाउन के दौरान चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. चहल हर दिन सोशल मीडिया पर अपना कोई नया वीडियो जरूर शेयर करते हैं. चहल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को कोरोना वायरस से बचने की हिदायत भी दी हैं.