मौसम विभाग ने जारी किया अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट, कहा 72 घंटों में होगा…

उअत्तरप्रदेश के देहरादून, उधमसिंहनगर, हरिद्वार, और लखनऊ जैसे बड़े शहरों भी 72 घंटों तक भरी  बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है, वही नैनीताल में भी भरी बारिश का अलर्ट बताया जा रहा है.

 

मौसम विभाग के मुताबिक 2500 मीटर से अधिक उचाई पर बर्फ़बारी  हो सकती है, नैनीताल के अलावा दूसरे उचाई वाले इलाको में भी काफी बर्फ़बारी की आशंका जताई जा रही है।

उत्तरप्रदेश के कई जिलों में ख़राब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, मौसम विभाग का ये अलर्ट पूरे 72 घंटो  के लिए जारी किया गया है, यूपी के कई जिलों में भरी बारिश, ओलावृष्टि और अंधी की चेतावनी दी गई है.