डोनाल्ड ट्रंप ने जारी किया ये बड़ा आदेश, कहा 15 सितंबर होगा…

राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से वार्ता करते हुए इससे पहले बोला था कि वह अमरीका में टिक टॉक को बैन करने पर विचार कर रहे हैं. वैसे इस सारे मुद्दे पर टिक टॉक की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

 

टिक टॉक के अमरीकी कारोबार को खरीदने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ( Satya Nadela ) व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वार्ता हुई है.

बता दें कि इससे पहले रविवार को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की महान कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft ) ने इस बात की पुष्टि की थी कि चीनी कंपनी बाइटडांस ( Chinese Company Bytdans ) के लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटॉक की अमरीकी शाखा को अधिग्रहीत करने की वार्ता चल रही है.

ट्रंप ने एक बयान में बोला है कि यदि 15 सितंबर तक टिक टॉक के कारोबार को किसी अमरीकी कंपनी को नहीं बेचा गया तो इसे बंद कर दिया जाएगा.

चाइनीज कंपनी टिक टॉक ( Chinese Company Tik Tok ) को बैन करने को लेकर अब पूरी संसार में आवाजें उठने लगी है. इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( American President Donald Trump ) की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है.