इस अफ्रीकी देश में बकरी और फल पाए गए कोरोना पॉ़जिटिव, राष्ट्रपति को मजबूरन करना पड़ा ये एलान

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मची हुई है. वहीं आपको बता दें कि चमगादड़ों, इंसानों, कुत्तों और बिल्लियों के बाद अब कोरोना वायरस का नया शिकार है बकरी! एक अफ्रीकी देश में बकरी और फल के कोरोना पॉ़जिटिव पाए जाने के बाद वहां के राष्ट्रपति ने काफी कुछ बोल दिया.

इसके बाद देश के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने कहा कि टेस्ट किट सही नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए.हालांकि, कुछ दिनों पहले ही तंजानिया में राष्ट्रपति मागुफुली द्वार कोरोना वायरस के मामले छिपाने के लिए दुनिया भर से काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी थी.