सचिवालय कर्मी बनकर फेक कॉल करने वाले इस शख्स ने 3 पार्षदों के बैंक खातों से उड़ाए 1.15 लाख रुपए

कोरोना में राहत के सामान (सैनिटाइजर, मास्क और राशन) के लिए रु. भेजऩे के नाम पर 3 पार्षद के बैंक खातों से 1.15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। कई पार्षद ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) देने से मऩा कर बच गए।

खुद को सचिवालय कर्मी बताने वाले ने ओटीपी न देने पर एक को धमकी तक दे दी। अब पार्षद पुलिस से शिकायत कर रहे हैं।

कौशल के अनुसार, बेटे ने ओटीपी देने से मना किया तो उसे समझाया कि सरकारी काम में इऩकार नहीं करते हैं। ओटीपी देते ही उनके दो बैंक खातों से 60,000 रुपए निकल गए।

ऐसा ही कॉल आर्य नगर के सभासद अवनीश खन्ना के पास आया। उनके अनुसार, कॉल करने वाले ने कहा कि सीएम की तरफ से एक-एक हजार रुपए लोगों को बांटने के लिए उन्हें भेजे जा रहे हैं। अ