ऋषि कपूर के निधन से सदमे में पहुचा ये एक्टर, कहा अब मुझे अपने…

‘मैंने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया था। जब वो अपनी लाइनें बोलते थे तो आप उनकी हर लाइन पर भरोसा करते थे। उसका कोई दूसरा विकल्प नहीं था। बिना किसी शक वो महान थे। बॉलीवुड में उन से अच्छा गानों की लिप सिंक कोई नहीं कर सकता था।’

 

अमिताभ याद करते हुए कहते हैं कि ‘केवल सेट पर ही नहीं कोई भी इवेंट हो, मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी हंसने-हंसाने का मौका निकाल लेते थे।’ अमिताभ आगे लिखते हैं कि ‘उनके डायग्नोसिस के वक्त कितनी भी कठिनाई क्यों ना हुई, उन्होंने हमेशा कहा जल्द मुलाकात होगी। अस्पताल में बस यह रूटीन चेकअप है। हम जल्दी ही मिलेंगे।’

अमिताभ आगे लिखते हैं कि ‘वो हमेशा आत्मविश्वास के साथ चलते थे। उनकी चाल कई बार मुझे महान पृथ्वीराज जी की याद दिलाती थी। उनकी शुरुआती फिल्मों में मैंने उनकी चाल पर गौर किया। चलने का अंदाज। ये कोई और नहीं हो सकता।’

अमिताभ खुलासा करते हैं कि वो कभी अस्पताल में ऋषि कपूर से मिलने नहीं गए। अमिताभ ने बताया कि ‘जिंदगी के हर पल का आनंद लेना उनके जीन में था। ये उन्हें लीजेंड राज कपूर से मिला।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने गुरुवार को अंतिम सांस ली। ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे। उनके निधन से उनके करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन सदमे में हैं। अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘एक बार राज कपूर ने मुझे अपने घर बुलाया था, तब वहां मैंने पहली बार एक युवा, उत्साह और शैतानी से भरे चिंटू को देखा था।

मैंने ज्यादातर उन्हें आरके स्टूडियो में देखा था, जहां वो अपनी फिल्म ‘बॉबी’ की तैयारी कर रहे थे, वो एक ऐसे युवा कलाकार थे जो सबकुछ जानना चाहते थे, सीखना चाहते थे।’