लॉकडाउन के बीच यहाँ जानिये आखिर कब व कैसे होगी यूनिवर्सिटी और कॉलेज की परीक्षा

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में सभी शिक्षण संस्थान -कॉलेज स्कूल बंद है। इसके चलते अब इस साल कॉलेज के शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में देरी हो गई है। सरकार द्वारा नियुक्त समिति ने सिफारिश की है कि जो हायर एजुकेशन शैक्षणिक वर्ष 2020-21 जुलाई के मध्य में शुरू होने वाला था, अब उसे सितंबर तक स्थगित कर दिया जाए।

इस पैनल को ऑनलाइन एजुकेशन बेहतर करने के तरीके सुझाने का काम सौंपा गया था। अब दोनों पैनल्स ने अपनी-अपनी रिपोर्ट यूजीसी को सौंप दी है।

यूजीसी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर दिशा-निर्देशों और समिति की रिपोर्ट के आधार पर अकैडमिक कैलेंडर तैयार करेगा जो गाइडलाइन परीक्षा के लिए बनेगी उसमें उच्च शिक्षा संस्थानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही समय सीमा निर्धारित की जाएगी ताकि संस्थान नया शैक्षणिक वर्ष शुरू कर सकें।