कोरोना वायरस के जाल में फंसे सशस्त्र बलों का हौसला बढ़ाते नजर आए जनरल बिपिन रावत, कहा ये…

कोरोना वायरस  ने जहां एक ओर पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है तो वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सशस्त्र बलों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। बिपिन रावत ने कहा कि कोविड-19  के खिलाफ लड़ाई में सशस्त्र बलों के रूप में हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे सभी लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर लिया है। हम यह सुनिश्चित करने में सक्षम होंगे कि कोरोना वायरस का प्रसार न हो सके।’ उन्होंने ये भी बताया, ‘हम रक्षा सेवाओं में हैं, इसलिए विदेशों से अपने हथियार, उपकरण और गोला-बारूद का आयात कर रहे हैं। मगर मुझे लगता है कि अगर हम हथियार बनाने वाली कंपनियों को चुनौतियां दें तो हम देश में अपने गोला बारूद आदि का निर्माण शुरू कर सकते हैं।’