आंदोलन की तैयारी में जुटे रोडवेज कर्मी, कहा मांगें पूरी नहीं होने तक नहीं हटेंगे पीछे

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दूसरे चरण में 21 मार्च से शुरू होने वाले आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए सभी डिपो शाखाओं में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसमें आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तय की जा रही है।

परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने बताया कि कर्मचारियों ने समय पर वेतन भुगतान, एसीपी के नाम पर वेतन से रिकवरी का आदेश वापस लेने समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक से 15 मार्च तक सभी डिपो में एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया।

लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। दूसरे चरण में 21 मार्च से सभी डिपो शाखाओं में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 23 मार्च को मंडलीय कार्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 28 मार्च से संपूर्ण प्रदेश में बेमियादी कार्यबहिष्कार किया जाएगा। जब तक मांगें पूरी नहीं होती कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे।