पुलिस में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

इन पदों पर आवेदक की आयु50-65 वर्ष होनी चाहिए. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 04 नवंबर, 2020 इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग हो या कोई भी अन्य वर्ग. किसी भी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में कोई भी भुगतान नहीं करना होगा.

35 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती (Kolkata Police Recruitment 2020) के तहत चयनित उम्मीदवारों को 18,000-50,000रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट 12वी (12th), बीएस.सी नर्सिंग (BSc(Nursing), जीएनएम (GNM), एमबीबीएस (MBBS) पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) होना अनिवार्य है.

पदों के नाम एवं संख्या एम ओ स्पेशलिस्ट-M.O. (Specialist)-04 एम ओ जनरल ड्यूटी-M.O. (General Duty)-05 सिस्टर-इन-चार्ज-Sister-in-Charge[Gr.-I(ii)]-08 नर्स Gr.- II-Nurse Gr.- II-10 फिजियोथेरेपिस्ट-Physiotherapist-02 फार्मासिस्ट-Pharmacist-02 एक्स-रे टेक्नीशियन-X-Ray Technician-01 लैब टेक्नीशियन (पैथोलॉजी)-Lab. Technician(Pathology)-02 ई.सी.जी टेक-E.C.G Tech-01

कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने टेक्नीशियन, नर्स, फार्मासिस्ट, मेडिकल ऑफिसर और अन्य कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 नवंबर, 2020 है. इन पदों के लिए कुल 35 वैकेंसी हैं. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो जल्दी अप्लाई करें.