रवींद्रनाथ टैगोर के चित्रकार और कविगुरु से जुडी कुछ अनसुनी बाते जानिये यहाँ

उपन्‍यासकार, नाटककार, चित्रकार और कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 7 अगस्त 1941 को उनका निधन हो गया था. क्या आप जानते हैैं उनकी रचनाओं से दो देशों की राष्ट्रगान लिए गए.

रवींद्रनाथ अपने माता-पिता की तेरहवीं संतान थे. बचपन में उन्‍हें प्‍यार से ‘रबी’ बुलाया जाता था. 8 साल की उम्र में उन्‍होंने अपनी पहली कविता लिखी, 16 साल की उम्र में उन्‍होंने कहानियां और नाटक लिखना प्रारंभ कर दिया था.

ये ही नहीं एक देश और है जिसका राष्ट्रगान भी उन्हीं के रचना से प्रभावित है. आइए जानें, उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जो शायद आपको न पता हों.

भारत का राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक मूल रूप से बांग्ला भाषा में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था. इसके अलावा बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी उन्हीं की कविता से लिया गया जिसमें बांग्लादेश का गुणगान है. कहा जाता है कि श्रीलंका के राष्ट्रगान का एक हिस्सा भी उनकी कविता से प्रेरित है. इस तरह तीन देशों के राष्ट्रगान में उनकी कविता की छाप है. बता दें, गुरुदेव का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ था.