पीएम मोदी ने 3 मई तक के लिए बढाया देश में लॉकडाउन व इन 7 बातों पर माँगा जनता का साथ

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मुद्दे लगातार बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1211 मुद्दे सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10363 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों की मृत्यु हुई है, जिससे कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 339 पहुंच गया है.

7 बातों पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने माँगा देश की जनता का साथ :-

अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे आदमी जिन्हें पुरानी बीमारी हो.

जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें. लॉक डाउन के नियमों का पूरा पालन करें.

अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़े का निरंतर सेवन करें

कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें. दूसरों को भी प्रेरित करें.

जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की जरूरत पूरी करें.