यूपीपीएससी परीक्षा 2020 के लिए ऐसे करे आवेदन, जरुर पढ़े

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस ) परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ )/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुरु कर दिया है।

सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को ऑनलाइन शुल्क की तौर पर 125 रुपये देने होंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 65 रुपये ऑनलाइन फीस जमा करना होगा। दिव्यांग वर्ग के छात्रों को 25 रुपये और भूतपूर्व सैनिकों को 65 रुपये। फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

यूपी पीसीएस की पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा। चयन के लिए मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में आए मार्क्स के आधार पर तैयार होगी। पीसीएस, एसीएफ और आरसीएफ की प्रारंभिक परीक्षा संयुक्त रूप से होगी यानी सभी के लिए एक ही परीक्षा होगी। तो वहीं एसीएफ और आरसीएफ के लिए मुख्य परीक्षा अलग होगी।