आज हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 124.90 अंक से बढ़ा

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन  शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 124.90 अंक (0.22 फीसदी) ऊपर 56083.88 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.80 अंकों (0.28 फीसदी) की बढ़त के साथ 16670.40 के स्तर पर खुला।

पिछले कुछ हफ्तों से इस शेयर में कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। इस फेज में भी इसका भाव 200 DMA के ऊपर बना हुआ है। ये इस शेयर के लिए एक अच्छा संकेत है। ये शेयर एक टाइम वाइज करेक्शन के दौर में नजर आ रहा है।

ऐसे में जिनके पास ये शेयर है उनको इसमें बने रहना चाहिए। इस स्टॉक के लिए 148 और 141 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये शेयर 160 के ऊपर जाता है तो फिर इसमें ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56,188.49 और निफ्टी ने 16,699.70 के उच्च्तम स्तर को छुआ। शुरुआती कारोबार में 1306 शेयरों में तेजी आई, 408 शेयरों में गिरावट आई और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 107.97 अंक या 0.19 फीसदी नीचे आया।