10 सितंबर को भारतीय मार्किट में दस्तक देगा Jio Phone, यहाँ जानिए इसका मूल्य

जियो फोन नेक्स्ट भारत में 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार भी है. इस फोन की लॉन्चिंग का एलान 44वें एजीएम की बैठक के दौरान किया गया था.

अल्ट्रा-अफोर्डेबल 4जी स्मार्टफोन सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा सेटअप के मार्केट में आ सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि जियोफोन नेक्स्ट खासतौर पर यूजर्स के लिए 2जी से 4जी कनेक्टिविटी देगा.

रिलायंस की ओर से यह बैठक जून महीने में आयोजित किया गया था. जियो फोन नेक्स्ट की गिनती अल्ट्रा-अफोर्डेबल 4जी स्मार्टफोन में होती है. इस फोन को रिलायंस जिओ और गूगल ने मिलकर डेवलप किया है.

Jio Phone Next ग्राहकों के लिए 2GB और 3GB रैम दो विकल्पों के साथ सामने आएगा. इसमें Android OS का इसमे इस्तेमाल किया जाएगा. इस फोन में भाषा और अनुवाद की क्षमताएं होंगी. यह फोन शानदार कैमरा और एंड्रॉइड अपडेट को सपोर्ट करेगा.