Kareena Kapoor की इस टी-शर्ट का मूल्य जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान, जरुर देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर  अक्सर अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. उनकी फोटोज फैंस काफी पसंद करते हैं.

करीना कपूर जब रंधीर कपूर के घर पहुंची तो उनके साथ तैमूर भी मौजूद थी. करीना के यहां पहुंचते हैं पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. करीना ने भी तैमूर के साथ यहां काफी पोज दिए.

करीना यहां व्हाइट कलर की एक टी-शर्ट पहनकर पहुंची थीं. इस टी-शर्ट पर हार्ट शेप प्रिंटेड थी, जिस पर लिखा ‘हार्ट ब्रेकर’. ये टी-शर्ट देखने में भले हीं बेहद सिंपल दिख रही हो लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.

करीना और करिश्मा दोनों ने यहां कैजुअल आउटफिट कैरी किए थे. करीना की व्हाइट टी-शर्ट क्रिचियन डियोर ब्रांड की ग्राफिक डिजाइन टी-शर्ट हैं. वेबसाइट पर जब हमने इसकी कीमत जानने की कोशिश की तो हम हैरान रह गए.