अब सामान खरीदने के बाद करे ये, मोदी सरकार देगी ईनाम

लगातार घटते गुड्स एंड सर्विसेज कर (GST) कलेक्शन से निपटने के लिए सरकार ने एक नया प्लान बना रही है GST (GST) वसूली बढ़ाने के लिए सरकार ग्राहकों को खरीदारी के वक्त रसीद (Bill) लेने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रारम्भ करने पर विचार कर रही है लॉटरी स्कीम के तहत लकी ड्रॉ से चुने गए ग्राहकों को सरकार ईनाम देगी

क्या होगी लॉटरी स्कीम?
लॉटरी स्कीम प्लान के तहत ग्राहकों के लिए डेली या मंथली आधार पर लॉटरी का आयोजन करने की है इसमें वो ग्राहक भाग ले सकते हैं जो सामान खरीदने के लिए व्यापारी को GST भुगतान करने के बाद बिल की एक कॉपी लेते हैं

लकी ड्रॉ से चुने जाएंगे विजेता
इस बिल को डेडिकेटेड पोर्टल या ऐप पर पर अपलोड करना होगा जो बाद में बनाया जाएगा पोर्टल का ऐप पर व्यापारी के फोन नंबर, बिल नंबर  GST नंबर को ऑटो कैप्चर करेगा  इसके जरिए विजेताओं के नाम चुने जाएंगे सभी बिलों में उपस्थित लेनदेन आईडी के जरिए लकी ग्राहक चुने जाएंगे

सरकार का मानना है कि मंथली लॉटरी ईनाम के तहत ग्राहकों को GST का भुगतान करने के लिए लुभाया जाएगा  इससे GST कलेक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी

होंगी ये शर्तें

लॉटरी में भाग लेने के लिए बिलों की न्यूनतम सीमा तय की जाएगी  पानी  बिजली के बिलों को शामिल नहीं किया जाएगा लॉटरी के लिए पुरस्कार कंज्यूमर वेलफेयर फंड से आएगा

इन चीजों के बढ़ सकते हैं GST रेट
सरकार GST करने बढ़ाने के लिए जीएसटी दरों में परिवर्तन कर सकती है आसार है कि रॉ सिल्क, लग्जरी हेल्थकेयर, हाई वैल्यूम होम लीजिंग, ब्रांडेड सीरियल्स, पिज्जा, रेस्टोरेंट, क्रूज शिपिंग, प्रिंट एडवरटाइजिंग, एसी ट्रेन टिकट्स, ऑलिव तेल जैसे दर्जनों ऐसी चीजों के रेट में परिवर्तन पर चर्चा की जा रही है यानी इनकी दरों में बढ़ोतरी करके GST राजस्व बढ़ाने पर विचार हो रहा है