उत्तर कोरिया कर सकता है इस देश पर हमला, दागी मिसाइल

हालांकि उत्तर कोरिया के बयान में उसके नागरिक का नाम नहीं लिया गया, लेकिन मार्च की शुरुआत में, मलेशिया की शीर्ष अदालत ने फैसला दिया था कि एक उत्तर कोरियाई व्यक्ति मुन चोल म्योंग को प्रत्यर्पित किया जा सकता है.

म्योंग को 2019 में अमेरिका ने उत्तर कोरिया को अवैध शिपमेंट करने के लिए ग़लत दस्तावेज जारी करने और इससे पैसों की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अमेरिका इस प्रत्यापर्ण के केस को ये कहते हुए लड़ता रहा है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित नहीं है.

ये जानकारी राष्ट्रीय मीडिया केसीएनए की ओर से दी गई है. केसीएनए के मुताबिक उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका को ‘इसकी क़ीमत चुकानी होगी.’

उत्तर कोरिया ने कहा है कि एक मलेशियाई कोर्ट का फ़ैसला दोनों देशों के राजनयिक संबंधों को टूटने के कागार पर पहुंचा देगा. दरअसल मलेशिया की एक अदालत ने फैसला सुनाया है कि मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में उत्तर कोरियाई शख़्स का प्रत्यर्पण अमेरिका में किया जा सकता है.