NASA की इस खोज से दुनिया में मचा हडकंप, कहा Tecnam P2006T की तर्ज पर बनाया

अमेरिकन स्पेस एजेंसी NASA ने विज्ञान  टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विस्तार तय कर दिया है. स्पेस रिसर्च एजेंसी ने संसार का प्रथम इलेक्ट्रिक एयरोप्लेन डिजाइन किया है जो कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक क्षमता से ही चलती है.

रिसर्च एजेंसी ने इस इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का नाम X-57 “Maxwell” रखा गया है. इसके सिम्युलेटर मॉडल को केलिफोर्निया डिजर्ट के एयरोनॉटिक प्रयोगशाला में शोकेस किया गया है. इस तरह के इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट को इटैलिटन ट्विन इंजन प्रोपेलर प्लेन Tecnam P2006T की तर्ज पर बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि रिसर्च एजेंसी 2015 से इस इलेक्ट्रिक प्लेन पर कार्य कर रही थी. इस इलेक्ट्रिक प्लेन को एडवर्ड एयरफोर्स बेस पर टेस्टिंग उड़ान के लिए उतारा जा सकता है.

इस एयरप्लेन की सबसे खास बात ये है कि इसमें दो 14-इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जो इसे प्रोपेल करने में मदद करता है. इसमें भी पावरफुल लिथियम बैटरी का उपयोग किया गया है. नासा बहुत जल्द ही इसे पब्लिक प्रिव्यू के लिए लांच कर सकती है. इस एयरक्राफ्ट के सिम्युलेटर को हाल ही में इंजीनियर्स  पायलट के लिए शोकेस किया गया है, इससे वे फाइनल वर्जन के उड़ान से पहले उसके बारे में जान सके.