मोदी सरकार का बड़ा निर्णय, कहा अब देश में होंगी सोर्फ़ इतनी कंपनिया

 देश की तीन बड़ी सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों (PSU General Insurance Companies) के मर्जर यानी विलय पर कैबिनेट की मीटिंग में आज निर्णय होने कि सम्भावना है

 

सरकार, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (National Insurance Company), यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (United India Insurance Company)  ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (Oriental India Insurance Company) को मिलाकर एक कंपनी बनाएगी इस मर्जर के बाद यह देश की सबसे बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी (General Insurance ) बन जाएगी  वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इसको लेकर हाल में कैबिनेट नोट जारी किया था आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि प्रीमियम के हिसाब से तीनों कंपनियों को मिलाकर 25 प्रतिशत प्रीमियम का भाग सिर्फ तीनों कंपनियों के हिस्से से आता है

इन तीनों कंपनियों के मर्जर के साथ ही सरकार उन तीनों कंपनियों को मर्जर के वक्त करीब 12,500 करोड़ रुपये देगी ये रकम इन तीनों को रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के लिए होगी

मर्जर के बाद बनेगी देश की सबसे बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी- इन कंपनियों के पास संयुक्त रूप से 9,243 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है

>> कर्मचारियों की संख्या 44,000 है जो देशभर में स्थित 6,000 से अधिक कार्यालयों में कार्य कर रहे हैं

>> अनुमानों में बोला गया है कि विलय के बाद बनने वाली संयुक्त इकाई देश की सबसे बड़ी गैर-जीवन बीमा कंपनी होगी, जिसका मूल्य 1.25 से 1.5 लाख करोड़ रुपये होगा

>> 200 से अधिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट- तीनों सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के मार्केट में 200 से अधिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट हैं

>> इनकी मार्केट हिस्सेदारी करीब 35 प्रतिशत है सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के पास तकरीबन 8,000 शाखाएं हैं