लॉकडाउन ने पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर लगाया ब्रेक, जानिये आज का रेट

मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर लॉकडाउन हो गया है। मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने यह बात कही है। कोविड-19 से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की बिक्री गिरकर सिर्फ 10 प्रतिशत रह गई है। राजधानी हो या प्रदेश का कोई दूसरा जिला हर पेट्रोल पंप पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर और मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.