लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, महान शेयरों का हुआ ये हाल…

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गुरूवार को कारोबार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान में खुला। लॉकडाउन 2.0 के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 305.55 अंक और 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 30,074.26 के स्‍तर पर तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 94.25 अंक और 1.06 फीसदी लुढ़कर 8,831.05 पर कारोबार कर रहा है।