LG ने क्वाड कैमरे के साथ लॉन्च किया K92 5G स्मार्टफोन: Lg k92 5g launched

LG ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन K92 5G , जानिए कीमत से लेकर फीचर

LG K92 5G की स्पैसिफिकेशन्स डिस्प्ले- 6.7 इंच की फुल HD प्लस पंचहोल प्रोसैसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 रैम- 6 जीबी इंटर्नल स्टोरेज- 128 जीबी ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10 क्वॉड रियर कैमरा सेटअप- 64MP (प्राइमरी, f/1.78) + 5MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस) + 5MP (डेप्थ सैंसर) + 2MP (मैक्रो लैंस)

कीमकीबात की जाए तो LG K92 5G की कीमत 359 डॉलर्स यानी करीब 26,600 रुपये है. फिलहाल इस अफोर्डेबल 5G फोन को सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट में ही लाया गया है और इसकी बिक्री कंपनी AT&T के जरिए करने वाली है. भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

LG ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन K92 5G लॉन्च कर दिया है. जैसा कि नाम से पता चल जाता है कि यह एक 5जी फोन है जिसे कि स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है. क्वॉडकैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, वहीं इसके पावरबटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.