टी-20 टीम हुई घोषित, इस खिलाड़ी को नही मिली जगह, मिली ऐसी राय

 क्रिकेट की बाईबल कही जाने वाली विज्डन मैग्जीन ने दशक की टी-20 टीम घोषित की है. इसमें हिंदुस्तान के विराट कोहली  जसप्रीत बुमराह को स्थान दी गई है.

हैरानी वाली बात ये है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया. कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कैप्टन एरॉन फिंच को दी गई है. अफगानिस्तान के राशिद खान  मोहम्मद नबी तो इस टीम में शुमार हैं, लेकिन पाक का कोई प्लेयर इस लिस्ट में नहीं है.

विज्डन की दशक की टी-20 टीम में कई नामी चेहरे नजर नहीं आते. जैसे महेंद्र सिंह धोनी  बेन स्टोक्स या डेवि़ड वॉर्नर. दूसरी तरफ, अफगानिस्तान के दो प्लेयर सूची में शामिल हैं. दोनों ही मुख्य रूप से स्पिनर्स हैं. मोहम्मद नबी ऑफ स्पिनर हैं तो राशिद खान अपनी लेग ब्रेक बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर डेविड विली का नाम भी चौंकाने वालाहै. उनके पास गति  उछाल है लेकिन डेथ ओवर्स में वो ज्यादा सफल नहीं रहे.

कोहली जैसा कोई नहीं
कोहली पर मैग्जीन ने कहा, “घरेलू टी-20 में विराट भले ही ज्यादा पास नहीं रहे हों,लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका जलवाजारी है. उनका औसत भी 53 है  ये दशक में सबसे ज्यादा है. वो तीन नंबर पर आदर्श बल्लेबाज हैं.पेस  स्पिन के विरूद्ध एक जैसा खेलते हैं.” विज्डन ने बुमराह को भी शामिल किए जाने पर राय दी. कहा, “डेथ ओवर्स में उन जैसी गेंदबाजी ज्यादा बॉलर्स नहीं कर पाते. उनका इकोनॉमी रेट 6.71 है. उनके आंकड़े इसलिए ज्यादा खास हो जाते हैं क्योंकि वो ज्यादातर अंतिम ओवरों में ही बॉलिंग करते हैं.