निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा मिलते ही केजरीवाल ने दिया एक बड़ा बयान, कहा:’फांसी टल जाती…’

निर्भया के दोषियों को आखिरकार फांसी की सजा मुकमल हो गई है. आपको बता दें कि सात साल बाद निर्भया को आज इंसाफ मिल गया है. गौरतलब है कि गैंगरेप और मर्डर केस के चारों गुनहगारों अक्षय कुमार, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और मुकेश कुमार को दिल्ली के तिहाड़ जेल में सुबह ठीक 5.30 बजे फांसी पर लटका दिया गया है.

गौरतलब है कि फांसी के तख्ते पर लटकने से पहले चारों दोषी कई साल तक जेल में बंद रहे. इस दौरान दोषियों ने जेल में काम कर करके 1 लाख 37 हजार कमाए थे. अब सवाल उठता है कि यह पैसे किसे मिलेंगे. वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि निर्भया के दोषियों ने जेल में काम करके 1 लाख 37 हजार कमाए थे.

दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनो से किस हर बार फांसी की डेट मिलती थी और फांसी टल जाती थी. हमारे सिस्टम के अंदर बहुत सारी कमियां हैं, जो कि गलत काम करने वालों को प्रहोत्साहन देती हैं.