इस देश में मौत बनकर घूम रहा कोरोना वायरस, सैन्य ट्रकों में भरी जा रही मृत मरीजो की लाशे

लगभग 3 सप्ताह से कोरोना वायरस मौत बनकर घूम रहा है और दिन-ब-दिन इटली में होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी पकड़ रहा है।

देश में अभी तक 35,713 मामले पाए गए हैं और 2,978 लोगों की मौत हो चुकी है।  को ही यहां एक 475 लोगों की मौत हो गई। इटली में कोरोना पीड़ितों की मृत्युदर एक बड़ा प्रश्न खड़ा कर रही है कि आखिर बाकी देशों की तुलना में यहां हालात इतने गम्भीर क्यों हैं।

दरअसल, कोरोना वायरस का असर बुजुर्ग लोगों पर ज्यादा हो रहा है और खबरों के मुताबिक इटली में 65 या अधिक साल के लोगों की संख्या लगभग एक चौथाई है। देश में अब तक कोरोना की वजह से गईं अधिकतर जानें 80-100 के बीच की उम्र के लोगों की रहीं। जानकारी के अनुसार, इटली में लाशें सैन्य ट्रकों में भरी जा रही है। हालत चीन से अधिक बुरे हैं।