जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य भर्ती का रिजल्ट घोषित, जाने कितने अभ्यर्थी हुए सफल

सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर आयोजित परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया।

सहायक अध्यापक पद के लिए 45,257 और प्रधानाध्यापक के लिए 1,722 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2021 (JASE 2021) में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यूपीडीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, हालांकि अभी वेबसाइट ओपन होने में दिक्कत आ रही है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने आंसर की के आधार पर अभ्यर्थियों से 26 अक्तूबर तक वेबसाइट  के माध्यम से आपत्ति दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

पहले यूपी ऐडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक परीक्षा 2021 (JASE-2021) का रिजल्ट 12 नवंबर को जारी किया जाना था। लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते परीक्षा परिणाम सोमवार तक के लिए टाल दिया गया था। 17 अक्तूबर 2021 को आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 3,57,474 अभ्यर्थियों में से 2,87,365 (80.38 फीसदी) उपस्थित रहे थे।