इंटरव्यू देकर रेलवे में पाए नौकरी, जल्द करें आवेदन

सामान्य- 37ओबीसी- 40 एससी और एसटी- 42 शैक्षणिक योग्यता सीनियर रेजिंडेट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को में  एमसीआई या एनबीई द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्टग्रेजुएट की डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

 

उम्मीदवार का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू डेट इन पदों के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 10 जून को आयोजित किा जाएगा।

उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान आवेदन पत्र के अलावा सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ फर्स्ट फ्लोर, अकादमिक ब्लॉक, उत्तरी रेलवे केंद्रीय अस्पताल, नई दिल्ली में पहुंचना होगा। चयनित सीनियर रेजिंडेट 2,08,700 रुपये तक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं।

एंट्री लेवल पर 7 वीं सीपीसी के अनुसार मैट्रिक्स लेवल -11 (Rs.67700-208700) संशोधित वेतन।उत्तर रेलवे की ओर से सीनियर रेजिडेंट के तहत कुल 22 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इस भर्ती 2020 की अधिसूचना 28 मई को जारी की गई थी। पदों की संख्या -22 पदों पर पद का नाम सीनियर रेजिडेंट मेडिकल: 11 पद सर्जरी: 2 पद बाल रोग: 3 पद एनेस्थीसिया: 2 पद रेडियोलॉजी: 2 पद