कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया हुई बेहाल, मात्र एक घंटे के भीतर हुआ कुछ ऐसा…

कोरोना के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती. इस कारण लगातार खांसी हो सकती है यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है और 24 घंटों के भीतर कम से कम तीन बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपको खांसी में बलग़म आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है.

 

इस वायरस के कारण शरीर का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है जिस कारण व्यक्ति का शरीर गर्म हो सकता है और उसे ठंडी महसूस हो सकती है. व्यक्ति को शरीर में कंपकंपी भी महसूस हो सकती है.

ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 72 हजार 826, रूस में 3 लाैख 96 हजार, स्पेन में 2 लाख 86 हजार, इटली में 2 लाख 32 हजार है. वहीं भारत टॉप 10 से नीचे खिसक कर नौवें नंबर पर पहुंच गया है.

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 3 हजार 605 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 17 लाख 64 हजार 671 मामले दर्ज किए गए हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस की पहुंच 213 मुल्कों तक हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ लाख कोरोना के नए मामले सामने आए. वहीं, संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 3 लाख 70 हजार 870 हो गई है. पिछले चौबीस घंटे में मृतकों की संख्या में 4 हजार 454 की वृद्धि हुई.