धोनी को लेकर इरफान पठान ने कही ये बात, शुरु किया…

पठान 2007 विश्व कप विजेता टीम और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे. इस ऑलराउंडर ने कहा कि जैसे जैसे समय बढ़ता गया धोनी में कप्तान के तौर पर कई तरीकों से बदलाव आया.

 

उन्होंने कहा, ‘2007 में धोनी पहली बार कप्तानी बने थे ऐसे में जब आपको टीम की अगुआई की बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है तो आप थोड़े उत्साहित हो जाते हो, आप इसे समझ सकते हो.’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि टीम बैठक हमेशा कम समय की होती थी.

2007 में भी और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भी केवल पांच मिनट की बैठक होती थी.’पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में कप्तानी के दौरान ब़ड़ा बदलाव आया था.

पठान ने कहा कि अपनी कप्तानी के शुरुआती दौर में धोनी गेंदबाजों पर नियंत्रण करना पसंद करते थे पर बाद में उन्होंने गेंदबाजों पर भरोसा करना शुरु कर दिया. साथ ही कहा कि इसी दौरान धोनी काफी शांत नेतृत्वकर्ता भी बन गये थे.