भारत में हुई लॉन्च MG Gloster SUV , जानिए ये है फीचर

इसमें दूसरा 1996cc का डीजल ट्विन टर्बो इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 218 Ps की पावर और 1500-2400 Rpm पर 480 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 4 व्हील ड्राइव है।

MG Gloster में दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें पहला 1996cc टर्बो डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 163 Ps की पावर और 1500-2400 Rpm पर 375 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 2 व्हील ड्राइव है।

MG Gloster को भारत में 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर दिया गया है।  Gloster एक प्रीमियम एसयूवी है जिसमें बेस्ट इन क्लास फीचर्स दिए गए हैं। Gloster भारत की पहली ऑटोनॉमस लेवल 1 एसयूवी है।