इस अनदेखे अवतार में हिना खान ने बढाई अपने फैंस के दिलो की धड़कने, आपने देखा क्या ?

‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से टीवी जगत में एंट्री करने वाली हिना खान ने अब अपनी फिल्म ‘हैक्ड’  से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर लिया।लगन और अपनी कड़ी मेहनत से हिना ने आज की तारीख में तारीख में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जो वाकई में तारीफ के काबिल है।

उन्होंने हाल ही में हिना की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि हिना खान की अगली मूवी के लिए उनका ये नया लुक।

वहीं अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें हिना खान साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। हिना का ये लुक बेहद इंटरेस्टिंग लग रहा है क्यूंकि इससे पहले हमने उनको कभी ऐसे अवतार में नहीं देखा।