जानिए एक युवक ने दो घंटे के लिए बेच दी अपनी बीवी, लगाया ये दाम

पाकबड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के हासमपुर चौराहा निवासी एक व्यक्ति तहरीर दी कि पत्नी घर से लापता है।

 

सर्विलांस से लापता महिला का लोकेशन सम्भल के गुन्नौर थाना क्षेत्र में मिला।घटना में शामिल दो बिचौलिए व रेप के एक आरोपित की तलाश में पुलिस अभी भी जुटी है। इनमें से एक सम्भल का रहने वाला है।

पाकबड़ा पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसी के पति ने दस हजार रुपये में उसका सौदा किया था। बिचौलिए की भूमिका पाकबड़ा के रहने वाले खालिद ने निभाई। खालिद ने गुन्नौर के रहने वाले कलवा के भाई के हाथ उसे बेच दिया।

मुरादाबाद में अपनी ही पत्नी को दस हजार रुपये में दो घंटे के लिए दूसरे के हाथ बेचने वाले पति को सोमवार को पाकबड़ा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।