देश के इन दो राज्य में तेज़ी से बढ़ा कोरना संक्रमितों का आकड़ा, लॉकडाउन की जगह अब सरकार लगाएगी ये…

देश में कोरोना संक्रमण फैलने की औसत दर भले ही लॉकडाउन के बाद कम हुई लेकिन तीन राज्यों में बढ़ते प्रकोप ने चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में दशा चिंताजनक हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 26917 हो गई है. इस बीच 5914 लोगों को अस्पताल से छुटी दी जा चुकी है. सरकार का दावा है कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के फीसदी में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है

महाराष्ट्र में सबसे गंभीर स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक दिन में 811 नए मरीज मिले. पिछले 6 दिन में 71 लोगों की मृत्यु हुई है यानी औसतन हर दो घंटे में एक मरीज दम तोड़ रहा है.

गुजरात में भी चुनौती बढ़ी संक्रमितों के मुद्दे में गुजरात एक महीने में सातवें से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अहमदाबाद में रविवार को 18 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई. यहां औसतन हर ढाई घंटे में एक मृत्यु हो रही है.