भारत के इन दो राज्यों में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप, मरीजों की संख्या पहुंची 11369 के पार

हिंदुस्तान के कुल कोरोना मरीजों में अकेले 41 प्रतिशत महाराष्ट्र व गुजरात में हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर हिंदुस्तान के प्रभावित छह बड़े राज्यों के करीब बराबर मरीज अकेले महाराष्ट्र में हैं.

केंद्र सरकार ने दावा किया है कि देश में 85 जिलों में बीते 14 दिनों से कोरोना का नया मुद्दा नहीं आया है. 16 जिले ऐसे हैं, जहां बीते 28 दिनों से नया रोगी नहीं मिला है. कुछ जिले ऐसे भी पाए गए हैं, जहां 28 दिनों के बाद नए मुद्दे आ गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश का पीलीभीत व पंजाब का एसबीएस नगर शामिल है.

दो सबसे बड़े औद्योगिक राज्यों पर मार  देश के दो सबसे बड़े औद्योगिक प्रदेश गुजरात व महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 11369 तक पहुंच गई है. इनमें 8068 मरीज महाराष्ट्र व 3301 गुजरात में हैं.गुजरात में पहला मुद्दा 19 मार्च को था, जब केरल में देश के पहले मुद्दे 30 जनवरी के ढाई महीने हो चुके थे, लेकिन तब से लॉकडाउन के 40 दिनों में ही उसके केस 99 प्रतिशत बढ़ गए.