कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश के इन रेड ज़ोन इलाको में इतने दिनों के लिए लगेगा लॉकडाउन

पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसी पर विचार करने के लिए सोमवार को मुख्‍यमंत्रियों के साथ मंत्रणा की थी. सरकार के सूत्रों का कहना है कि 3 मई के बाद ग्रीन जोन वाले इलाके में छूट दी जा सकती है, जबकि रेड जोन वाले इलाके अभी ‘लॉक’ ही रहेंगे. मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है.

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का सबसे अधिक खतरा रेड ज़ोन से है. इसके बाद ऑरेंज ज़ोन है, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या कम है लेकिन संक्रमण का ख़तरा बना हुआ है. भारत के कुल 747 जिलों में से 339 जिलों में एक भी कोराना केस सामने नहीं आया है. 180 जिलों को रेड जोन में रखा गया है तो 228 जिले ऑरेंज जोन में हैं.