देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1409 नए कोरोना मामले आए सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये सलाह…

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कुल 1409 मामले सामने आए हैं. अबतक कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22000 के करीब तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 28 दिनों से 15 जिलों में कोई नया कोरोना वायरस केस नहीं आया है. अभी तक ऐसे 80 जिले हैं, जहां 14 दिनों से कोई नया मामला रिपोर्ट नहीं हुआ.

वहीं 600 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सिर्फ महाराष्ट्र में ही 24 घंटे में 478 नए मामले सामने आए, मुंबई में ही करीब 4200 से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं. दिल्ली में भी वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा है कि हमारी सरकार बहुत अच्छे तरीके से काम कर रही है. हम अभी स्टेज 3 में नहीं आए है. उन्होनें बताया कि देशभर में साढ़े पांच लाख टेस्ट किए गए हैं. लॉकडाउन की वजह से कोरोना को रोकने में काफी मदद मिली है.