UAE में रमजान के दिन हुआ ये, एक दुसरे को…

साथ ही उनके महामहिम शेख खलीफा ने नेताओं और उनके लोगों के अच्छे सेहत की दुआएं की, और अरब और इस्लामी राष्ट्र हमेशा आगे बढ़ता रहे, देश वासी हंसी ख़ुशी अपनी ज़िन्दगी बिताएं इसकी भी कामना की.

 

महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और दुबई के शासक, और उनके महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और uae स’श’स्त्र ब’लों के उप स’र्वोच्च क’मां’डर, अरब देशों को रमजान की बहुत बहुत मुबारकबाद दी है.

संयुक्त अरब अमीरात सहित कई खाड़ी देशों में आज से पाक महीने रमजान का पहला रोज़ा शुरू हो गया है. जिसके चलते UAE के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने अरब और इ’स्ला’मी रा’ष्ट्रों के राजाओं को रमजान के पाक महीने आने पर मुबारक बाद संदेश भेजे हैं।