किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी ने किया ये खतरनाक काम, अब सरकार को सुनना पड़ेगा

तब नवंबर की सर्दी इतनी नहीं चुभती थी, जितनी की आज 26 दिसंबर की सर्द हवा चुभती है. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर में पिछले एक महीने में टेंट ट्रैक्टर में किसानों की पूरी गृहस्थी बस गई है. बता दें कि किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं डटे हुए है.

किसान आंदोलन का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी बोले- मिट्टी का कण-कण गूंज रहा, सरकार को सुनना पड़ेगा कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है।

किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। इस बीच एक बार फिर राहुल गांधी ने किसानों की आवज को बुलंद किया है। राहुल गांधी ने किसान आंदोलन से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर कहा, “मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा।”दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन का एक महीना पूरा हो गया है. किसान ठीक एक महीने पहले सिंघु बॉर्डर पर 26 नवंबर को जुटे थे.