कोरोना संकट के बीच इस देश में दिखी ये खतरनाक चीज, दहशत में आए लोग

कोरोना  वायरस के कारण शरीर का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है जिस कारण व्यक्ति का शरीर गर्म हो सकता है और उसे ठंडी महसूस हो सकती है.

व्यक्ति को शरीर में कंपकंपी भी महसूस हो सकती है.कोरोना वायरस आपके फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो मूल लक्षण होते हैं बुख़ार और सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत पेश आती है.

दुनिया भर के कई देशों से आसमान में अजीब रोशनियां और UFO जैसी चीजें देखने की घटनाएं बार-बार सामने आ रहीं हैं. अमेरिका (US) के टेक्सस और लास वेगास में बीते दिनों अजीब रोशनियां नज़र आयीं थीं.

इन अजीब नीली रोशनी के नज़र आने का सिलसिला बीते साल से ही शुरू हो गया था. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले इस तरह की रोशनी मार्च के अंत में स्पेन के मैड्रिड शहर में नज़र आई थी.

ये एक सोसायटी के ऊपर आसमान में नज़र आई और कई लोगों ने इसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. लोगों के मुताबिक ये करीब 7 मिनट तक वैसे ही नज़र आती रही थी.