यूपी सरकार ने प्रदेश में निकाली 69000 शिक्षक भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करे आवेदन

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के परिणाम से 4,10,440 उम्मीदवारों का लंबा इंतजार भी खत्म होगा। आपको बता दें कि भर्ती की फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी हैं।

10-10 फीसदी अंक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के
– 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के,
इसके बाद शिक्षामित्रों को मिलने वाला भारांक भी मेरिट में जोड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा के एक दिन बाद नया कटऑफ लागू करने के बाद जो विवाद हुआ उसका नतीजा है कि 15 महीने बाद परिणाम घोषित किया गया है। इस भर्ती के लिए दिन-रात एक कर तैयारी करने वाले अभ्यर्थी परेशान थे। परीक्षा के अगले दिन 7 जनवरी 2019 को पासिंग मार्क 60/65 प्रतिशत कर दिया गया। जबकि भर्ती के शासनादेश में इसका कोई जिक्र नहीं था।