पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ़्तार, 1990 मामले आए सामने व इतने लोगो की मौत

देश में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरससंक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1990 मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 177 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1793 हो गई है। वहीं यूपी में 261 मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि यहां 1793 मामलों में से 1040 मामले तबलीगी जमात के लोगों लोग हैं।

देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस से संक्रमित मामले हैं यहां अब तक 7,628 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, साथ ही मरने वालों की संख्या 323 हो चुकी है। अकेले मुंबई में ही 5049 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।