भारत में इस दिन लांच होगी BS6 Isuzu D-Max , जानिए ये है फीचर

कंपनी की आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर टीजर फोटो को देखा जाए, तो यह पता चलता है कि इस कॉमर्शियल पिकअप ट्रक के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

 

इसके अलावा कंपनी ने D-Max का एक नया टीजर वीडियो भी जारी किया है, जो एक नए पावरफुल वेरिएंट की झलक दे रहा है। हालांकि, बीएस6 वर्जन में ज्यादा बदलावों की उम्मीद करना थोड़ी जल्दबाजी हो सकती है।

यह भी ध्यान देना जरूरी है कि कंपनी अपनी इस गाड़ी को त्योहारों से ठीक पहले भारत में लॉन्च कर रही है, जिससे इसकी बिक्री में तेजी देखी जा सके।

Isuzu Motors India लगातार अपनी लाइनअप को बीएस मानदंडों में अपग्रेड कर रही है। इसी कड़ी में जापान की दिग्गज वाहन निर्माता अगले हफ्ते भारत में D-Max कॉमर्शियल पिकअप ट्रक के बीएस 6 कम्प्लायंट वाले मॉडल को लॉन्च करेगी।

कंपनी इसे 14 अक्तूबर 2020 को भारतीय बाजार में उतारेगी। उसी दिन इसकी कीमतों से भी पर्दा हटाया जाएगा। लॉन्च की घोषणा से पहले कंपनी ने D-Max और D-Max S-Cab वर्जन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टीज किया था।