भारत में लांच हुई Honda Hness CB350, जानिए ये है कीमत

Honda H’ness CB350 वेरिएंट: नई होंडा H’ness CB350 को दो वेरिएंट DLX और DLX प्रो में पेश किया गया है। वहीं कंपनी ने इसके लिए बीते महीने से बुकिंग भी शुरू कर दी हैं। जिसकी डिलीवरी 17 अक्टूबर से शुरू होगी।

 

वैरिएंट के आधार पर कीमत की बात करें तो H’ness CB350 DLX की कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) तय की गई है, जबकि H’ness CB350 DLX प्रो की कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) रखी गई है।

नई Honda H’ness CB350 ने मिड-साइज़ मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश किया है, जहाँ पहले से ही Royal Enfield Classic 350, Jawa और Benelli Imperiale 400 मौजूद है।

भारत में नए सेगमेंट में एंट्री करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी क्रूजर बाइक H’ness CB350 को लॉन्च कर दिया है। H’ness CB350 को 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है।

जानकारी के लिए बता दें, Honda H’ness CB350 को 30 सितंबर को सबसे पहले पेश किया गया था, और इसे होंडा बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।