भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 लाख के पार, मरने वालो की सख्या हुई…

कोरोना प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के अब तक 7,83,132 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 36,474 सक्रिय केस हैं और 7,40,229 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,429 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 7,65,586 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1,09,264 केस सक्रिय हैं और 6,45,825 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 10,478 लोगों की जान जा चुकी है

देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 75,48,238 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,14,642 लोगो की मौत हो चुकी हैं।

हालांकि राहत की बात ये है कि 66,59,895 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,72,475 है।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 15,95,381 केस सामने आ चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,82,973 मामले सक्रिय हैं। अब तक 13,69,810 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 42,115 लोगों की मौत हो चुकी है।