पति डेनियल ने शेयर की सनी लियोन की ये तस्वीर, देख लोगो को लगा करंट

डैनियल वीबर (Daniel Weber) ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘वो होने के लिए शुक्रिया जो तुम हो. तुम एक प्रेरणा हो, तुम बहुत कुछ डिजर्व करती हो तुम्हें बहुत सारा प्यार.’

डैनियल वीबर (Daniel Weber) के इस पोस्ट को लाखों लाइक्स कमेंट मिल चुके हैं. वहीं सनी की बात करें तो उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस से कोविड-19 महामारी (COVID 19) की चल रही दूसरी लहर के बीच मजबूत सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है.

इस खास मौके पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी ने सनी को सोशल मीडिया के जरिए विश किया है. वहीं सनी लियोनी (Sunny Leone) के पति डैनियल वीबर (Daniel Weber) ने सनी को बेहद ही खास अंदाज में विश किया है.

डैनियल वीबर (Daniel Weber) ने सनी की 2 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिसमें एक तरफ सनी लियोन के बचपन की तस्वीर हैं वहीं दूसरी तरफ सनी लियोन की अभी की तस्वीर है.

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों वीडियोज की वजह से छाई रहती हैं. सनी लियोनी (Sunny Leone) ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.