ओवैसी ने केंद्र सरकार से पूछा ये सवाल, कहा बताओ…

उधर, इस घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम से माफी मांगने को कहा है। पवन खेड़ा ने कहा है कि पीएम मोदी अपने पुराने बयान पर माफी मांगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन हमारी सीमा के भीतर नहीं घुसा।

 

कांग्रेस का कहना है कि पीएम पिछले बयान पर माफी मांगे और खुद प्रधानमंत्री या रक्षा मंत्री देश की जनता के सामने आकर इस स्थिति को साफ करें कि अभी लद्दाख में क्या स्थिति है।

दरअसल, ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा किया है, जिसमें उन्होंनेके ट्वीट को हवाले देते हुए तीन सवाल खड़े किए हैं, जो इस प्रकार है- पीएमओ इंडिया के मुताबिक, ना कोई घुसा है, ना कोई घुसा हुआ है तब ‘डी-एस्केलेशन’ क्यों?

हम चीन पर भरोसा क्यों कर रहे हैं? जब 6 जून के समझौते के बाद हमारे साथ धोखा हुआ है। क्या चीन ने ‘डी-एस्केलेशन’ का वादा किया था?

हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सरकार के घेरते हुए तीन सवाल किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि किसी भी सूरत में ‘डी-एस्केलेशन’ का मतलब क्‍या है, चीन को वो करने देना चाहिए जो वह चाहता है?