लॉकडाउन के दौरान पाए सरकारी नौकरी , अब यहाँ करे आवेदन

BPSC ने सिविल जज के 221 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून के विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य उम्मीदवार की उम्र 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और SC/ST/PH/महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये देना होगा.

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने जजों के लिए निकाली गई भर्ती की आवेदन तारीख को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 5 मई से लेकर 22 मई तक इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले इस पद के लिए आवेदन फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल निर्धारित की गई थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण इस तारीख को बढ़ा दिया गया है.